अल्पसंख्यक वाले थरूर-चिदंबरम के बयान पर कांग्रेस ने किया किनारा !

भारत को किसी अन्य देश से सबक लेने की जरूरत नहीं...

अल्पसंख्यक वाले थरूर-चिदंबरम के बयान पर कांग्रेस ने किया किनारा !

ऋषि सुनक के ब्रिटिश प्रधानमंत्री चुने जाने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर और पी चिदंबरम ने ऐसा बयान दे दिया कि कांग्रेस को किनारा करना पड़ गया। सुनक की पदोन्नति पर की गई चिदंबरम, थरूर की टिप्पणी को कांग्रेस ने खारिज कर दिया। कांग्रेस ने कहा कि भारत को किसी अन्य देश से सबक लेने की जरूरत नहीं है। भारतवंशी ऋषि सुनक के पीएम बनने पर दुनियाभर में चर्चा हो रही है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रेस वार्ता कर दोनों नेताओं के बयान और कांग्रेस पार्टी का स्टैंड स्पष्ट किया। भारतीय मूल के सुनक को यूनाइटेड किंगडम के अगले प्रधानमंत्री चुने गए हैं। ब्रिटेन के इतिहास के इस विशेष लम्हे पर लोग रोचक रिएक्शन दे रहे हैं। 

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और शशि थरूर भी प्रतिक्रिया देने वाले राजनेताओं की फेहरिस्त में शामिल हैं, लेकिन इन दोनों ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे कांग्रेस पार्टी असहज हो गई। थरूर और चिदंबरम के बयानों से कांग्रेस ने किनारा कर कहा कि भारत को किसी अन्य देश से सबक लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि अतीत में कई अल्पसंख्यक राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री बन चुके हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, विविधता का सम्मान करना कई वर्षों से भारत की पहचान रही है। उन्होंने जाकिर हुसैन, फखरुद्दीन अली अहमद और एपीजे अब्दुल कलाम के उदाहरणों का हवाला दिया, जिन्होंने कई वर्षों तक देश में शीर्ष संवैधानिक पद संभाला था। 

जयराम रमेश ने कहा, हमारे देश में 1967 में डॉ जाकिर हुसैन पहले राष्ट्रपति बने, फिर फखरुद्दीन अली अहमद राष्ट्रपति बने और डॉ अब्दुल कलाम। अगर मैं आपको उदाहरण देता रहूं तो बरकतुल्लाह खान मुख्यमंत्री बने और ए आर अंतुले भी मुख्यमंत्री बने। संवाददाताओं से जयराम रमेश ने कांग्रेस नेताओं की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कहा, आपको उनसे पूछना चाहिए। मैं केवल भारत जोड़ो यात्रा के बारे में बात कर रहा हूं। अन्य नेताओं ने जो कहा है उसके बारे में नहीं बोलूंगा। आप उनसे पूछें कि उन्होंने क्या कहा है, मैं किसी अन्य नेता की टिप्पणी पर नहीं बोलूंगा। बकौल रमेश, कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है। भारत जोड़ो यात्रा लोकतंत्र की तुरही फूंक रही है। भारतीय जनता पार्टी निरंकुश है। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments