वाकई हमारा भारत स्वच्छता की ओर है...

फ़ोटो ऑफ़ द डे

वाकई हमारा भारत स्वच्छता की ओर है...

स्वच्छ भारत अभियान मैं प्रदेश और केंद्र सरकार जोर शोर से लगी हुई है क्या ?हमारा प्रदेश स्वच्छ होगा या नहीं ? क्योंकि जब तक हम अपनी सोच को  स्वच्छ नही बनाते, हम घर पर थोड़ी बहुत कोशिश करते हैं। मगर घर से निकलते ही, वही हाल इसलिए गाड़ी की गंदगी को गाड़ी में ही किसी थैली में इकट्ठा करें और कोशिश करें जहां भी डस्टबिन हो वहीं पर डालें। और शासन नियम अनुसार जिस कलर की थैली का कचरा है उसी में डालें। जिससे किसी ना किसी को कुछ तो आमदनी ही होगी। 

इस पोस्ट से आपको बहुत कुछ समझ आयेगा, एक व्यक्ति अपने परिवार का पेट पालने के लिए स्वच्छता को आगे बढ़ाते हुए नियमानुसार कचरे को साफ कर अलग-अलग थैलियों में डाल रहा था और उसकी गाड़ी पर कई थैलियाँ लटकी हुई थी। उस व्यक्ति ने इतना बड़ा मैसेज दे डाला उस व्यक्ति की उम्र काफी थी और वहां अपने कार्य से  बहुत खुश था ऐसे व्यक्तियों को देखकर लगा, वाकई हमारा भारत स्वच्छता की ओर है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments