नवनिर्वाचित महापौर ने शपथ लेते ही उठाया झाड़ू…
नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों ने ली शपथ
ग्वालियर। नवनिर्वाचित महापौर डाॅ. शोभा सिंह सिकरवार एवं पार्षदगणों ने आज पद एवं गोपनियता की शपथ ली। सभी जनप्रतिनिधियों को कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल द्वारा किया गया।
जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष मध्य प्रदेश विधानसभा डाॅ. गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक लाखन सिंह यादव, विधायक डाॅ. सतीश सिंह सिकरवार, प्रवीण पाठक, पूर्व मंत्री बालेन्दु शुक्ल, नारायण सिंह कुशवाह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक सिंह यादव, सुनील शर्मा, जिलाध्यक्ष कांग्रेस डाॅ. देवेन्द्र शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा कमल माखीजानी, पूर्व सभापति ब्रजेन्द्र सिंह जादौन सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थ्ति रहे।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के उपरांत नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने महापौर डाॅ. शोभा सिंह सिकरवार एवं सभी पार्षदगणों का पुष्प गुच्छ एवं तुलसी का पौधा भेट कर स्वागत किया।
ग्वालियर बदल रहा है और हमारा ग्वालियर बनेगा देश का नंबर वन स्वच्छ शहर इसी उद्देश्य को लेकर आज नवनिर्वाचित महापौर डॉ शोभा सिंह सिकरवार ने शपथ लेने के तुरंत बाद सबसे पहले वार्ड 53 स्थित लक्कड़ खाना पुल पर स्थित बाल्मिक बस्ती पहुंच कर स्वच्छता की ओर पहला कदम बढ़ाया और स्वयं झाड़ू हाथ में लेकर सफाई की। इसके साथ ही इस अवसर पर महापौर डॉक्टर सिकरवार ने बाल्मीकि बस्ती की 21 महिलाओं का सम्मान कर महिलाओं के प्रति अपनी संवेदनशीलता भी व्यक्त की।
इस अवसर पर महापौर डॉ शोभा सिंह सिकरवार ने आम नागरिकों एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा पहला कर्तव्य है कि हमारा ग्वालियर स्वच्छ बने तथा विकास की नई इबारत लिखें इसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। आप सभी की किसी भी समस्या के लिए हम हमेशा उपलब्ध हैं और हम आपके परिवार के ही सदस्य हैं। इस अवसर पर विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि ग्वालियर विकास में अभी काफी पीछे है और हमारा उद्देश्य है कि हम ग्वालियर को देश का नंबर वन विकसित और स्वच्छ शहर बनाएं जिससे आम नागरिकों को हर अत्याधुनिक सुविधा मिल सके।
शहर की सभी गरीब बस्तियों में निवासरत नागरिकों को सभी सुविधाओं का लाभ मिले और उनके बच्चे अच्छे स्मार्ट स्कूल में पढ़ें इसके लिए भी हम हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष कृष्ण राव दीक्षित वार्ड 53 के पार्षद मंगल यादव, वार्ड 52 के पार्षद संध्या सिंह, वार्ड 56 के पार्षद सुरेंद्र साहू, वार्ड 57 के पार्षद अवधेश कौरव ,वार्ड 45 के पार्षद अंकित गुप्ता, क्षेत्राधिकारी राजेश रावत एवं स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म पमनानी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
0 Comments