मेयर चुनाव हारी भाजपा अंतत: सभापति पद जीतकर अपनी प्रतिष्ठा बचाने में कामयाब…
ग्वालियर नगर निगम परिषद के सभापति बने मनोज तोमर
ग्वालियर। मेयर चुनाव हारी भाजपा ग्वालियर नगर निगम परिषद में अंतत: सभापति पद जीतकर अपनी प्रतिष्ठा बचाने में कामयाब रही। भाजपा के मनोज तोमर ने आज नव निर्वाचित निगम परिषद के पहले सम्मेलन में हुई सभापति की वोटिंग मेंं ३४ मत हासिल किये, जबकि कांग्रेस की सभापति पद की प्रत्याशी लक्ष्मी सुरेश गुर्जर को महापौर का मत सहित ३३ वोट मिले। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की पीठ में संपन्न हुये इस चुनावी परिषद सम्मेलन को लेकर काफी गहमा गहमी रही। गुरुवार सुबह नगर निगम परिषद का पहला सम्मेलन वंदेमातरम गान के साथ शुरू हुआ। इस दौरान पार्षदों और महापौर को छोडकर किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया गया।
हालांकि जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, भाजपा के प्रभारी जीतू जिराती, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, जयसिंह कुशवाह, जिला महामंत्री हरीश मेवाफरोश, विनोद शर्मा, उदय अग्रवाल, राजू सेंगर, कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह, प्रदेश महामंत्री सुनील शर्मा, जिलाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा, परिषद से बाहर अपने:अपने समर्थकों के साथ उपस्थित थे। निर्वाचन प्रक्रिया की शुरूआत पर कलेक्टर व पीठासीन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने पूरी निर्वाचन प्रक्रिया पढकर सुनाई। इसके बाद भाजपा ने दो बार के पार्षद रहे मनोज तोमर को अपना प्रत्याशी घोषित किया तो कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी लक्ष्मी सुरेश गुर्जर को अपना प्रत्याशी बनाया।
इसके बाद परिष्द कक्ष में मतदान की प्रक्रिया शुरू कराई गई। मतदान उपरांत मतों की गिनती में भाजपा प्रत्याशी मनोज तोमर को ३४ वोट मिले, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मी सुरेश गुर्जर ने भाजपा के दावे के निर्धारित ३ वोटों में सेंघ लगाकर ३३ मत हासिल किये। वह मात्र एक वोट से चूक गई। बाद में पीठासीन अधिकारी ने मनोज तोमर के निर्वाचन की घोषणा की। इस मौके पर संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना , निगमायुक्त किशोर कान्याल सहित अन्य अधिरी भी उपस्थित रहे। जबकि मेयर डॉ. शोभा सिकरवार कांग्रेस पार्षद दल के साथ विराजमान रहीं। उन्होंने निर्वाचन के उपरांत निर्वाचित निगम सभापति मनोज तोमर को शुभकामनाएं भी दी।
निगम सभापति पद पर मनोज तोमर की जीत के उपरांत बधाईयों का तांता लग गया। परिषद के बाहर उपस्थित भाजपाईयों ने नारेबाजी कर मिष्ठान वितरण किया। भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ने कहा कि सभी भाजपा पार्षदों ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी रणनीति में सफल रही। नगर निगम परिषद के लिये सभापति की निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों सहित अन्य पार्षदों की सहमति से अपील समिति का निर्विरोध चयन संपन्न हुआ। अपील समिति में प्रमोद खरे, पीपी शर्मा, संजीव पोतनीस, देवेन्द्र सिंह राठौर पाष्ज्र्ञद निर्विरोध निर्वाचित हुए। बाद में सभी पार्षदों महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार, सभापति मनोज तोमर ने सभी निर्वाचित अपील समिति सदस्यों को बधाई दी।
0 Comments