'सफलता के मंत्र' कार्यक्रम में…
CM शिवराज ने UPSC में चयनित प्रतिभागियों को किया सम्मानित
ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में शनिवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सफलता के मंत्र कार्यक्रम को वर्चुअल रूप से दिखाया गया। मध्यय प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के रवींद्र भवन में शनिवार को आयोजित हुए 'सफलता के मंत्र' कार्यक्रम में पहुंचे, इस दौरान उन्हों्ने यूपीएससी में चयनित बच्चों तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रतिभागियों से संवाद कार्यक्रम से पहले परंपरा का निर्वहन करते हुए मंच पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सफलता के मंत्र कार्यक्रम में मध्यक प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूपीएससी में चयनित प्रतिभागियों को शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित भी किया। साथ ही यूपीएससी में चयनित बच्चों तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रतिभागियों से संवाद किया।
मैं सब बच्चों से कहना चाहता हूं कि, आत्मविश्वास से भर जाओ और लक्ष्य तय कर लो। माता-पिता से निवेदन है कि बच्चों को अपना रास्ता चुनने दो। लक्ष्य प्राप्ति के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति चाहिए, जो साधना, तपस्या और संयम सिखाएगी। एक वचन आज मैं आपको देता हूं कि जैसा सहयोग चाहिए, वैसा सहयोग प्रदान करेंगे। पहले भी हमने कई योजनाएं बनाई हैं। चिंता मत करना नई योजना बनानी होगी तो हम वह भी बना देंगे। मैं एक अपील और कर रहा हूं कि आपके कोई सुझाव हों कि हम कैसे परीक्षाओं में या किसी और तरह से सहयोग कर सकते हैं तो अपने सुझाव http://mp.mygov.in पर अवश्य भेजिए। अपने बच्चों की वित्तीय सहायता से लेकर अन्य किसी तरह के भी सहयोग की जरूरत होगी तो हम कदम पीछे नहीं हटाएंगे। जब बच्चे मुझे मामा कहते हैं तो मेरे मन में दो भाव उत्पन्न होते हैं। एक मामा का मतलब, जिसके अंदर दो मांओं का प्यार हो। दूसरा MAMA. यानी M मतलब मेंटर (मार्गदर्शक), A मतलब अवेलेबल (उपलब्ध), M मतलब मोबिलाइजर (सुविधाएं जुटाने वाला) और A मतलब एफिनिटी (आत्मीयता)।
इनको किया गया सम्मानित:-
- 1.कु.श्रद्धा
- 2.टि्वंकल जैन
- 3.कार्तिक जैसवाल
- 4.अंजली शुक्ल
- 5.निमि शुक्ला
- 6.आदित्य काकरे
- 7.नेहा जैन
- 8.तन्मय
- 9.आयुष भदौरिया
- 10.राहुल देशमुख
- 11.मयंक सिंह
- 12.एकांत जैन
- 13.शुभम कुमार
- 14.कृष्णपाल राजपूत
- 15.मुकुल त्रिवेदी
- 16.अंकित
- 17.नीतू श्रीवास्तव
- 18.कु.निधि
- 19.मुकुल यादव
- 20.मुकुल शिवहरे
- 21.कु.छाया सिंह
- 22.आदित्य
- 23.शिवम धाकरे
- 24.दीपक दांगी
- 25.महेंद्र मिश्रा।
कार्यक्रम के उपरांत उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। कीनोट स्पीकर वीर सिंह को भी प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस दौरान जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में माननीय कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी, कुलसचिव डॉ.सुशील मंडेरिया, डॉ.एसके द्विवेदी, सहित शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
0 Comments