सनातन धर्म मन्दिर में चल रहे हिन्डोला उत्सव में हुआ भजन संध्या का भव्य आयोजन
राधे झूलन पधारो घिर आये बदरा…
ग्वालियर। सनातन धर्म मन्दिर में चल रहे भगवान चक्रधर एवं श्री गिरिराजधरण सावन हिन्डोला उत्सव में आज सांयकाल 7:30 बजे से भक्त रोहन भार्गव की स्मृति में भजन संध्या का भव्य आयोजन हुआ। प्रख्यात भगवताचार्य एवं भजन गायक पण्डित सतीश कौशिक श्री राधाकृष्ण के ब्रजभाव से ओतप्रोत सुन्दर भजनों राधे झूलन पधारो घिर आये बदरा की प्रस्तुतियां देकर वतावरण को भक्तिमय बना दिया।
इस अवसर पर मुख्य पुजारी पण्डित रमाकांत शास्त्री ने भगवान चक्रधर का विशेष श्रृंगार किया इसके साथ ही भगवान का हिंडोला भक्तों के विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा।आरती के पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।इस अवसर प्रधानमंत्री महेश नीखरा, राजेश गर्ग, पृथ्वीराज, निखिल भार्गव, जितेन्द्र शर्मा, अजय गुप्ता, विनोद शर्मा, राधेश्याम मंगल, रविन्द्र गर्ग, विमल माहेश्वरी, नरेंद्र मंगल, आदि उपस्थित रहे।
0 Comments