विश्व आदिवासी दिवस पर ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली रैली…
आदिवासियों के उत्थान के लिए सरकार वचनबद्ध है : भारत सिंह कुशवाह
ग्वालियर। मप्र अनुसूचित जाति- जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स), उरांव एवं अन्य आदिवासी समाज संगठन द्वारा 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस थाटीपुर स्थित कार्यालय पर अपराह्न 12 बजे से मनाया गया है। आदिवासी दिवस पर सुबह 10.30 फूलबाग स्थित चौराहे से रैली निकाली गई। रैली में जिले भर से आए आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक वाद्ययंत्र बजाते हुए व पारंपरिक वेशभूषा में आदिवासी नृत्य करते हुए चल रहे थे। रैली फूलबाग चौराहे से शुरू होकर वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा स्थल, पड़ाव, रेलवे स्टेशन, थाटीपुर होते हुए अजाक्स कार्यालय पहुंची। रैली में समाजजन ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते गाते उत्साह से चल रहे थे। रैली का समापन ठाटीपुर स्थित अजाक्स कार्यालय पर हुआ। इस अवसर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों का सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासियों के लिए कई योजनाएं चला रही है। आदिवासियों के उत्थान के लिए सरकार वचनबद्ध है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने की। अति विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुंवर सिंह जाटव थीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष प्रताप सिंह राठौड़, जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, एडीएम एचबी शर्मा, एसडीएम पुष्पा पुषाम, जीआरएमसी के डॉ. अक्षय निगम, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग एचबी शर्मा व अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. एमआर कौशल उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान बिरसा मुंडा, टंट्या भील, संत रविदास व संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद कार्यक्रम संयोजक अजाक्स जिलाध्यक्ष चौ. मुकेश मौर्य ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. सत्यप्रकाश शर्मा ने आदिवासियों के अधिकार व उनके संरक्षण के लिए बनाए गए कानूनों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रवि अम्बे व आभार सह संयोजक रामेश्वर राम पटेल ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुरार ग्रामीण एसडीएम पुष्पा पुषाम, बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर दीपक कुजूर, सीएम राइज कन्या विद्यालय की प्राचार्य मनोरमा नायक, जीआरएमसी के पैथोलॉजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. गजेंद्र पाल सिंह, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि यूनिवर्सिटी के कुलदीप त्रिवेदी को मूल निवासी गौरव अलंकरण सम्मान दिया गया।
0 Comments