कार्यवाही न होती देख अंत में लड़की ने फांसी लगा ली…
मृत बालिका के घर संतावना देने पहुंचीं डॉ. रुचि गुप्ता
डॉ. रुचि गुप्ता वार्ड 37 मे मृत बालिका निकिता कुश्वाह के घर संतावना देने पहुंचीं एवं परिवार के लोगो को लेकर जंनकगज थाने पहुची। पिछले मंगलवार को जागृति नगर, लक्ष्मीगंज में एक 17 साल की बच्ची निकिता कुशवाह ने फांसी लगाई, परिवार का आरोप है की कोई लड़का उसे परेशान करता था।
कई बार लड़की ने पुलिस से संपर्क किया, परंतु कार्यवाही न होती देख अंत में लड़की ने फांसी लगा ली। गुरुवार को रुचि गुप्ता के साथ उनके साथी रवि माहौर, बीबी जोशी, सतीश राय, सुरेन्द जैसवाल, यतेंद्र राठौर, आशीष राय मृतक लड़की के परिवार के घर पहुंचे और परिवार को साथ में लेकर थाना जनक गंज पहुंचे।
0 Comments