डॉ. सिकरवार ने किया सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन

 जनता की मांग पर विधायक निधि से...

डॉ. सिकरवार ने किया सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन


ग्वालियर। 16 ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने वार्ड 57 के ओफो की बगिया में जनता की मांग पर विधायक निधि से सामुदायिक भवन निर्माण के लिये बुधवार को भूमिपूजन किया। इस मौके पर मेयर इन कांउसिल के प्रभारी सदस्य एवं क्षेत्रीय पार्षद अवधेश कौरव एवं नागरिकगण मौजूद रहे। इस मौके पर विधायक डॉ. सिकरवार ने कहा कि क्षेत्र का विकास और प्रगति हमारा लक्ष्य है और जनता की भावनाओं के अनुरूप विकास कार्यो को गति देंगे। 

उन्होने कहा कि सामुदायिक भवन निर्माण से आम जन क्षेत्रीय लोगों के अधिकांश पारिवारिक एवं सामाजिक कार्यक्रम करने के लिये एक जगह उपलब्ध होगीं और लोगों को इधर-उधर नहीं जाना पडेंगा। कार्यक्रम में अशोक पाल, हरिपाल, सुरेश प्राजपति, उत्तम पाल, रमेश पाल, कुंदन भगतजी, धर्मवीर जाटव, द्वारिका जखोदिया, देवेश कामथ, भरत, संजय जाटव, गोलू पाल, द्वारिका पाल, टिन्कू परिहार, लाखन, किशन पाल, आशाराम, जयदीप, बलराम पाल, अभय कुमार आदि आमजन मौजूद रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments