शहर की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर...
निगमायुक्त ने बुजुर्गों के साथ जमीन पर बैठकर की स्वच्छता की अपील
ग्वालियर l नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने शहर की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर आनंद नगर, बहोडापुर, हजीरा सहित कई क्षेत्रों में भ्रमण कर स्वच्छता व्यवस्था देखी तथा विभिन्न पार्कों में निरीक्षण कर पार्कों की साफ सफाई व्यवस्था को देखा और क्षेत्र के नागरिकों से अपने क्षेत्र के पार्क एवं काॅलोनी आदि में साफ सफाई रखने एवं स्वच्छता में सहभागिता करने का आग्रह किया।
नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने आनंद नगर स्थित बहोडापुर पार्क मंे सुबह निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पार्क मंे क्षेत्र अनेक बुजुर्ग बैठकर योगा कर रहे थे। निगमायुक्त श्री कन्याल ने उनके साथ ही जमीन पर बैठकर आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा अपने शहर की स्वच्छता के लिये सभी से सहभागिता करने की अपील की। इसके साथ ही पार्क की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवशयक दिशा निर्देश दिये। वहीं हजीरा स्थित कांचमिल के न्यू पार्क का निरीक्षण करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को लगातार माॅनिटरिंग करने एवं व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही पार्क मंे घूम रहे क्षेत्र के नागरिकों से भी चर्चा की तथा अपने शहर ग्वालियर को देश का सर्वाधिक स्वच्छ शहर बनाने के लिये सहभागिता की अपील की।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अतेन्द्र सिंह गुर्जर, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, अधीक्षण यंत्री जेपी पारा, उपायुक्त मदाखलत केशव सिंह चैहान, भवन अधिकारी अमित गुप्ता, वीरेन्द्र शाक्य, स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर ,अजय सिंह ठाकुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments