सभी जनमित्र केन्द्रों पर पार्षदगणों के बैठने की होगी व्यवस्था
प्रत्येक जनमित्र केन्द्र के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त
ग्वालियर l 24 अगस्त 2022 नगर निगम ग्वालियर के जनमित्र केन्द्रों के संचालन एवं संचालित योजनाओं का समय सीमा में क्रिन्यावनयन के पर्यवेक्षण के लिए आयुक्त किशोर कन्याल के द्वारा जनमित्र क्रमांक 1 बहोडापुर के लिये नोडल अधिकारी पवन शर्मा भवन अधिकारी, जनमित्र क्रमांक 2 नौमहला के लिये अमर सत्य गुप्ता उपायुक्त, जनमित्र क्रमांक 3 लूटपुरा के लिये एपीएस जादौन मुख्य समन्वयक अधिकारी, जनमित्र क्रमांक 4 तानसेन रोड के लिये आरके शुक्ला कार्यपालन यंत्री जलप्रदाय, जनमित्र क्रमांक 5 कांच मिल रोड के लिये यशवंत मैकले भवन अधिकारी, जनमित्र क्रमांक 6 पडाव के लिये सुशील कटारे कलस्टर अधिकारी, जनमित्र क्रमांक 7 रैन बसेरा पागल खाना रोड के लिये वी.के. त्यागी भवन अधिकारी, जनमित्र क्रमांक 8 दीनदयाल नगर के लिये जेपी पारा अधीक्षण यंत्री जनकार्य, जनमित्र क्रमांक 9 टप्पा तहसील कार्यालय मुरार के लिये आर.एल.एस. मौर्य अधीक्षण यंत्री जल प्रदाय, जनमित्र क्रमांक 10 सैनिक पेट्रोलपम्प के लिये मुकुल गुप्ता अपर आयुक्त, जनमित्र क्रमांक 11 सिंचाई काॅलोनी के लिये प्रदीप श्रीवास्तव उपायुक्त, जनमित्र क्रमांक 12 रोशनी घर के लिये अतिबल सिंह यादव उपायुक्त, जनमित्र क्रमांक 13 मोती महल के लिये केशव चैहान प्र. उपायुक्त मदाखलत, जनमित्र क्रमांक 14 कैलाश नगर के लिये अतेंद्र सिंह गुर्जर अपर आयुक्त, जनमित्र क्रमांक 15 गांधी मार्केट के लिये मिनी अग्रवाल उपायुक्त राजस्व, जनमित्र क्रमांक 16 जीवाजीगंज के लिये पवन सिंघल सिटी प्लानर, जनमित्र क्रमांक 17 ढोलीबुआ का पुल के लिये सुरेश अहिरवार मुख्य समन्वक अधिकारी, जनमित्र क्रमांक 18 गोरखी टंकी के लिये सतपाल सिंह चैहान उपायुक्त, जनमित्र क्रमांक 19 महाराज बाडा के लिये कीर्तिवर्धन मिश्रा, जनमित्र क्रमांक 20 सिंधी काॅलोनी के लिये जागेश श्रीवास्तव उपायुक्त, जनमित्र क्रमांक 21 आमखो के लिये सुनील सिंह चैहान उपायुक्त, जनमित्र क्रमांक 22 खुरैरी मुरार के लिये देवी सिंह राठौर, जनमित्र क्रमांक 23 पुरानी छावनी के लिये राजीव सोनी भवन अधिकारी, जनमित्र क्रमांक 24 अजयपुर के लिये अमित गुप्ता भवन अधिकारी एवं जनमित्र क्रमांक 25 पुरासानी के लिये वीरेन्द्र शाक्य भवन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया है।
नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियों को आदेश दिये हैं कि समस्त जनमित्र केन्द्रों पर हितग्राहियों के लिये संचालित योजनाओं को यथा समय लाभ प्रदान करने एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बनाये रखने के लिये संबंधित वार्ड के पार्षदगणों के बैठने की व्यवस्था करें तथा संबंधित वार्ड के प्रमाण पत्र एवं हितलाभ पार्षदगणों के माध्यम से वितरित करायें। यदि नियत समय में पार्षदगण उपलब्ध न हो सकें तो प्रमाण पत्र हितग्राहियों को स्वतः‘ वितरित करें। ताकि हितग्राहियों को निर्धारित समय पर हितलाभ एवं प्रमाण पत्र प्राप्त हो सके।
0 Comments