वर्मिंघम में होने वाली कराते चैंम्पियनशिप में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व ...
लंदन में अपना दम दिखाएगी ग्वालियर की निहारिका
कराते एसोसियेशन ऑफ ग्वालियर के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय एवम सचिव संतोष पाण्डेय ने बताया कि अचीवर्स मार्सल आर्ट कराते अकादमी ग्वालियर के कोच अमित यादव और राकेश गोस्वामी के प्रशिक्षण का परिणाम है कि ग्वालियर की बेटी अब लंदन में अपना दम दिखाएगी।
निहारिका ने देश-विदेश की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अनेक मेडल हासिल किए हैं। पुणे में संपन्न हुई नेशनल चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर उनका चयन वर्मिंघम के लिए हुआ है। वे चार सितंबर को दिल्ली से लंदन के लिए रवाना होंगी। मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तोमर एवं सचिव महेश सिंह कुशवाह ने उम्मीद जताई है कि इंग्लैंड में जीत हासिल कर मध्य प्रदेश सहित पूरे देश का नाम रोशन करेगी।
0 Comments