गृहमंत्री ने CM चौहान को वोट/नाव से दौरा ना करने की दी सलाह

विदिशा, राजगढ़, गुना के दौरे पर सीएम ...

गृहमंत्री  ने CM चौहान को वोट/नाव से दौरा ना करने की दी सलाह


भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों का हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। इसके पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीएम को सलाह देते हुए कहा था कि वे नाव से कहीं न जाएं। उन्होंने व्यक्तिगत अनुभव का हवाला देते हुए कहा कि नाव से जाना खतरनाक साबित हो सकता है।

सुत्रों  के मुताबिक सीएम चौहान ने मंगलवार को कैबिनेट मंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने सभी प्रभारी मंत्रियों से अपने जिलों में बाढ़ और जलभराव पर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि, 'जहां तक संभव हो तो सभी मंत्री अपने जिलों का दौरा करें। मैं भी विदिशा, राजगढ़, गुना के दौरे पर निकल रहा हूं। जहां तक सड़क से जा सकूंगा जाऊंगा, जहां हवाई मार्ग से जाना होगा वहा उससे जाऊंगा और जहां बोट से जाना होगा उससे जाऊंगा। सभी मंत्री भी ऐसा ही करेंइस पर ग्रह मंत्री मिश्रा ने उन्हें टोकते हुए कहा कि, 'शिवराज जी अनुरोध है आप बोट का उपयोग नहीं करें। मेरा व्यतिगत अनुभव है। नाव से जाने में खतरा है। कृपया खतरा नहीं उठाएं।' इस पर सीएम चौहान ने कहा कि, 'मैं ध्यान रखूंगा, आपका बहुत बहुत धन्यवाद।' हालंकि, इस सलाह के बाद भी सीएम चौहान नाव से मुआयना करने पहुंचे। 


Reactions

Post a Comment

0 Comments