गौ चिकित्सालय के रूप में भी स्थापित होगी आदर्श गौशाला -सभापति


आदर्श गौशाला लाल टिपारा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ व गोपाल सम्मान हुआ  

गौ चिकित्सालय के रूप में भी स्थापित होगी आदर्श गौशाला : सभापति  

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के शुभ अवसर पर आदर्श गौशाला लाल टिपारा में गौ पूजन सभापति मनोज तोमर जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने उदगार में कहा कि गौ चिकित्सालय के रूप में स्थापित होगी आदर्श गौशाला स्वामी ऋषभदेवानन्द जी  महाराज ने कहा कि भगवान को भोग लगाने के समान है गौ माता को भोग लगाना। गौ माता को भोग लगाने से सभी देवी देवताओं को स्वतःही भोग लग जाता है l


उन्होंने कहा गोपाल को नए वस्त्र अर्पण करने के साथ ही गौ सेवकों को भी वस्त्र अर्पण करें। इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया  व मटकी फोड़ दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  जिसमें सभी बाल गोपालों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा ग्वालियर शहर व जिले में निराश्रित गोवंश की सेवा करने वाले गौ सेवकों का सम्मान अतिथियों द्वारा गोपाल सम्मान से सम्मानित किया गया इस अवसर पर मध्य प्रदेश बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, पूर्व अधीक्षक अशोक मिश्रा ,पंडित सूरज दुबे, स्वामी मनु महाराज ,अंकित अग्रवाल हेमलता बुधौलिया ,प्राध्यापिका राजकुमारी शर्मा ,साधना तोमर,अंशुमान सेंगर आदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन संदीप शर्मा ने किया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments