त्यौहार एक दूसरे को खुशियां बांटते हैं, समाज में : अखिलेश यादव


 मध्य प्रदेश में यादव समाज की बहुत आबादी है, उन्हें तय करना है, उऩ्हें किसके साथ जाना है

त्यौहार एक दूसरे को खुशियां बांटते हैं, समाज में : अखिलेश यादव


ग्वालियर। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने के लिए ग्वालियर आये यहां, वे जन्माष्टमी 2022 के चल समारोह में शामिल हो रहे हैं. इस दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया से बातें की. पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा है कि- “नेताजी भी ग्वालियर आते थे, मुझे भी ग्वालियर आने का मौका मिला है. त्यौहार समाज का तानाबाना है, एक दूसरे को खुशियां बांटते हैं, त्यौहारों से समाज में जुड़ाव होता है”. वहीं, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर यादव ने कहा है कि-” आने वाले समय में मध्य प्रदेश में सपा चुनाव लड़ेगी, ये तय नहीं है, कितनी सीटों पर पार्टी चुुनाव लड़ेगी”.

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा के प्रत्याशी कई जगहों पर दूसरे नंबर पर भी रहे हैं, जो हमारे अच्छे लड़ते हैं, उन्हें बीजेपी या कांग्रेस अपनी पार्टी में साथ ले लेती है. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा- “ये दु:ख की बात है, मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, किसानों को याद रखना चाहिए. किसानों को उनकी फसल का दाम नहीं मिलता है. उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ इस बार फिर से जनता खड़ी है.” उन्होंने कहा कि अग्निवीर परीक्षा में 12 जिलों की भर्ती में एक लाख 13 हजार नौजवानों में फार्म भरें है, सरकार ये नहीं बता रही है, कितनों को अग्निवीर बनाया जाएगा. सरकार ने हर वर्ग के लोगों के साथ धोखा किया है. यादव ने कहा है कि ” विपक्ष का हर बार प्रयास रहता है मिलकर चुनाव लड़े. जो मैसेज बिहार से गया है, वही मैसेज और प्रदेश से विपक्ष को देना चाहिए. उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा प्रदेश कौन किसके साथ जाएगा ये वक्त बताएंगा. सपा ने कांग्रेस, बीएसपी से भी गठबंधन करा है”. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा है- ” मध्य प्रदेश में यादव समाज की बहुत आबादी है, उन्हें तय करना है, उऩ्हें किसके साथ जाना है, क्योंकि बीजेपी तो हमेशा समाज में नफरत पैदा करेगीं”

Reactions

Post a Comment

0 Comments