रोहिंग्या शरणार्थियों को दिल्ली में ईडब्ल्यूएस फ्लैट में शिफ्ट करने को लेकर विवाद जारी

 

विश्व हिंदू परिषद की नाराज़गी के बाद बोले अमित शाह... 

रोहिंग्या शरणार्थियों को दिल्ली में ईडब्ल्यूएस फ्लैट में शिफ्ट करने को लेकर विवाद जारी


दिल्ली l रोहिंग्या शरणार्थियों को दिल्ली के बक्करवाला में ईडब्ल्यूएस फ्लैट में शिफ्ट करने को लेकर विवाद जारी है। अब गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर इस मामले पर स्पष्टीकरण दिया है। गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि रोहिंग्या को लेकर मीडिया में कई जगह खबरें चल रही हैं जिसे देखते हुए स्पष्ट किया जाता है कि गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली के बक्करवाला में रोहिंग्या को ईडब्ल्यूएस फ्लैट देने के लिए कोई निर्देश नहीं दिया है। विवाद की शुरुआत केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के ट्वीट से शुरू हुई। 

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भारत ने हमेशा उन लोगों का स्वागत किया है जिन्होंने भारत में शरण मांगी है। एक ऐतिहासिक फैसले के तहत सभी रोहिंग्या शरणार्थियों को दिल्ली के बक्करवाला इलाके में ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में शिफ्ट किया जाएगा। उन्हें मूलभूत सुविधाएँ, यूएनएचसीआर आईडी और चौबीस घंटे पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी। इस ट्वीट के बाद बीजेपी के ही कुछ नेताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर रोहिंग्या से पहले कश्मीरी पंडितों और अफगानिस्तान से आए हिंदू सिखों को फ्लैट देने की अपील की।

Reactions

Post a Comment

0 Comments