हर घर तिरंगा अभियान के तहत…
ग्वालियर में निकली 1111 मीटर लम्बी तिरंगा यात्रा
ग्वालियर। आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव के मौके पर ग्वालियर में 1111 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकाली जो महाराज बाड़े से शुरू होकर फूलबाग तक पहुंची। जिसमे हज़ारों स्कूली बच्चों के साथ आमजन ने हाथों में तिरंगा थामे देशभक्ति के गीतों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली।
इस यात्रा को महाराज बाड़े पर ग्वालियर आईजी डी श्रीनिवास के साथ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, एडीएम इच्छित गढ़पाले, नगर निगम एडिशनल कमिश्नर अतेंद्र सिंह गुर्जर, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
जबकि समापन फूलबाग पर नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह उपस्थित रहे। जिन्होंने हाथो में तिरंगा थामे यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान नगर निगम के उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता ने हाथो में तिरंगा यात्रा निकाल रहे बच्चो को पानी के बोतल खरीदकर बच्चों को दी गयी।
- .#HarGharTiranga #harghartirangaabhiyaan
- #harghartirangacampaign
- #GwaliorNagarNigam
- #AzadiKaAmritMahotsav
- #MinistryofHousingandUrbanAffairs
- #SbmUrbanMp #Ulbcode802100
- #GwaliorBadalRahaHai
0 Comments