पत्रकारवार्ता में निगमायुक्त दिखे नदारद…
महापौर डॉ. सिकरवार ने किया एमआईसी का गठन
ग्वालियर l 10 अगस्त. महापौर डाॅ. शोभा सतीश सिकरवार ने आज बुधवार को मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) का गठन कर पार्षदों को कार्यों के दायित्व सौपे। निगम मुख्यालय में महापौर डाॅ. सिकरवार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए मेयर इन काउंसिल की घोषणा की। जिसमें पार्षद अवधेश कौरव को स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी दी है।
इसके साथ ही पार्षद नाथूराम ठेकेदार को सामान्य प्रशासन विभाग, सुरेश सिंह सोलंकी को राजस्व विभाग, श्रीमती सुनीता अरूणेश कुशवाह को लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग एवं श्रीमती आशा सुरेन्द्र चैहान को जलकार्य तथा सीवरेज विभाग का दायित्व सौपा है। इस अवसर पर महापौर डाॅ. सिकरवार ने सभी को शुभकमानायें दी तथा निगम के कार्यों को पूरी ईमांदारी से करने के लिये कहा।
0 Comments