राज्यपाल श्री पटेल ने बच्चों से किया संवाद
हातोद में प्राथमिक विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण
ग्वालियर l 08 अगस्त राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल शिवपुरी भ्रमण के दौरान ग्राम हातोद में प्राथमिक विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां बच्चों से मुलाकात की। स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र में बैठकर बच्चों से सवाल किए तब बच्चों ने भी बड़े उत्साह के साथ सवालों के जवाब दिए।
राज्यपाल श्री पटेल ने बच्चों को पढ़ाई के महत्व के बारे में भी बताया और कहा कि सभी बच्चे खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में लाडली लक्ष्मी क्लब की महिलाओं से चर्चा की और कहा कि बच्चों की शिक्षा पर जरूर ध्यान दें। बच्चों की शिक्षा बहुत जरूरी है। बच्चे पढ़ेंगे तभी आगे बढ़ेंगे। स्कूल में बच्चों से संवाद करते हुए स्कूल में मिलने वाले भोजन के बारे में भी पूछा। बच्चों ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। उन्होंने बच्चों को फल और खिलौने वितरित किए।
0 Comments