अखाड़ा जयशंकर रमली ग्वालियर में विशाल दंगल का आयोजन

गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी…

अखाड़ा जयशंकर रमली ग्वालियर में विशाल दंगल का आयोजन 

गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी अखाड़ा जयशंकर रमली ग्वालियर में विशाल दंगल का आयोजन किया जा गया। लाखों रुपए के इनामी दंगल में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली सहित कई राज्यों के पहलवानों ने भाग लिया। यह जानकारी एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से दंगल कमेटी ने दी। 

कमेटी ने बताया कि इस बार दंगल में हिंद केसरी के भी भाग लेने की संभावना है। दंगल बुधवार 3 अगस्त को सांयकाल 3:00 बजे से प्रारंभ हुआ। जिसका विधिवत शुभारंभ ग्वालियर की नवनिर्वाचित महापौर शोभा सिकरवार एवं विधायक सतीश सिकरवार द्वारा किया गया। इस अवसर पर कई वरिष्ठ नेता वह पहलवान भी उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments