डॉ. शंकर लाल पत्रकारिता सम्मान से नवाजे गए वरिष्ठ पत्रकार केशव पाण्डेय

 भांडेर में आयोजित आठवा अखिल भारतीय बुंदेली सम्मान समारोह में  ...

डॉ. शंकर लाल पत्रकारिता सम्मान से नवाजे गए  वरिष्ठ पत्रकार केशव पाण्डेय 

ग्वालियर। शहर के प्रमुख समाज सेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्डेय के सामाजिक एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए उन्हें डॉ. शंकर लाल शुक्ल प़त्रकारिता सम्मान से नवाजा गया। डॉ. शंकर लाल शुक्ल बुंदेली शोध एवं साहित्य संस्थान के तत्वावधान में संस्कृति विहार भांडेर में आठवा अखिल भारतीय बुंदेली सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में समृद्ध विरासत, साहित्य, कला, संगीत, पुरातत्व, खेल, सामाजिक चेतना और पत्रकारिता के क्षेत्र में अतुल्यनीय योगदान देने वाली शख्सियतों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उप्र सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री रविंद्र शुक्ला थे। मशहूर कवि प्रकाश मिश्र ने अध्यक्षता की। जबकि बुंदेलखंड कॉलेज झांसी के प्राचार्य बाबू लाल तिवारी विशिष्ट अतिथि थे। 

संस्था के सचिव रविंद्र शुक्ल सत्यार्थी ने संस्था द्वारा कला, संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया। अतिथियों ने विभिन्न क्षेत्र की शख्सियतों का सम्मान कर उनके द्वारा समाज व राष्ट्रहित में दिए जा रहे योगदान के लिए उनका आभार जताया। डॉ.पाण्डेय ने कहा कि किसी भी इंसान को सम्मान मिलना उसकी जिम्मेदारियों को बढ़ाता है। मेरा दायित्व बनता है कि मैं अपने क्षेत्र में और अधिक सक्रिय होकर अधिक से अधिक लोगों की सेवा कर अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वहन कर सकूं l

Reactions

Post a Comment

0 Comments