कृषि विश्वविद्यालय के नवनिर्मित सभागार का लोकार्पण एवं नेशनल सीड कांग्रेस समारोह आज

केन्द्रीय मंत्री के मुख्य आतिथ्य एवं श्री सिंधिया की अध्यक्षता में…

कृषि विश्वविद्यालय के नवनिर्मित सभागार का लोकार्पण एवं नेशनल सीड कांग्रेस समारोह आज 

ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में नवनिर्मित सभागार का लोकार्पण एवं नेशनल सीड कांग्रेस – 2022 समारोह 21 अगस्त को आयोजित होगा। इस दिन यह समारोह प्रात: 11 बजे कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में शुरू होगा। समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। 

समारोह में प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर एवं महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार को भी विशिष्ट अतिथ के रूप में आमंत्रित किया गय है। इस अवसर पर भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव अश्विनी कुमार, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक डॉ. आर सी अग्रवाल एवं कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस के राव भी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments