पत्रकारों ने निकाली तिरंगा यात्रा , कमिश्रर, एडीएम भी हुए शामिल

 प्रेस क्लब ग्वालियर तथा ग्वालियर के पत्रकारों के संयुक्त प्रयास से 

पत्रकारों ने निकाली तिरंगा यात्रा , कमिश्रर, एडीएम भी हुए शामिल

ग्वालियर l रविवार 7 अगस्त 2022 को प्रेस क्लब ग्वालियर तथा ग्वालियर के पत्रकारों के संयुक्त प्रयास से आज अपरान्ह हर-घर तिरंगा रैली प्रेस क्लब फूलबाग से निकाली गई । तिरंगा रैली प्रेस क्लब फूलबाग से चलकर लक्ष्मीबाई की समाधि, पडाव गोलंम्बर से वापस प्रेस क्लब पहुंची। रैली में  प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा , उपाध्यक्ष प्रदीप तोमर प्रेस क्लब के सचिव सुरेश शर्मा, सह सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार  विनय अग्रवाल , सुरेन्द्र माथुर , अजय मिश्रा , विनोद शर्मा हरीश दुबे, डॉ राकेश अचल , बच्चन बिहारी, अयूब खान ,सविता तिवारी, गीता पांडे , जितेन्द्र पांडे , अजीत ,एकाम्ता शर्मा, उसकी बेटी  एकता शर्मा,अजय शर्मा ,प्रमोद शर्मा, प्रमोद गोस्वामी के अलावा योगेन्द्र खरे, सतीश शाक्यवार, प्रदीप शास्त्री ,योगेन्द्र सेन, आनंद त्रिवेदी,  अशोक पाल, रामकिशन कटारे, गुरूशरण सिंह, बृजमोहन शर्मा, गोपाल त्यागी, हरीश चन्द्रा, नासिर गौरी , सुनील पाठक, श्याम पाठक, अतुल सक्सैना, राजेश चतुर्वेदी ,राजेश मंगल, विष्णु अग्रवाल,रमन शर्मा, दीपक तोमर, धर्मेन्द्र तोमर, संतोष पाराशर,रवि यादव, विनोद शर्मा, जावेद खान, टीएन मनीष, नवीन श्रीवासतव, नवान नायक, रवि नगाइच, नगर निगम पीआरओ मधु शोलापुरकर वहीं फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन के राजेश जायसवाल छोटू, रवि उपाध्याय, विक्रम प्रजापति, रविन्द्र चौहान, मुकेश बाथम, जयदीप सिकरवार, राकेश वर्मा, संजय भटनागर आदि  सहित मिडिया से जुड़े लोग इस आयोजन में शामिल हुए ।

तिरंगा रैली में शामिल पत्रकार वंदेमातरम , भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। रैली में शामिल पत्रकार नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल, एडीएम इच्छित गढपाले, भी तिरंगा हाथ में लेकर रैली में शामिल हुए। बाद में सभी ने प्रेस क्लब पहुंच कर सामूहिक राष्ट्रगान हुआ ।

Reactions

Post a Comment

0 Comments