16 अगस्त को जंतर-मंतर पर हिंदुस्तान नवनिर्माण मोर्चे काआंदोलन ...
जब-जब युवाओं के रोजगारव व हक़ की बात आएगी मोर्चा हमेशा आगे रहेगा : तोमर
ग्वालियर। 16 अगस्त को दिल्ली में संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति द्वारा दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय के नेतृत्व में बेरोजगारी के खिलाफ रोजगार आंदोलन का आयोजन किया जायेगा। इस रोजगार आंदोलन को हिंदुस्तान नवनिर्माण मोर्चा अपना समर्थन दे रहा है। 16 अगस्त को जंतर-मंतर पर मोर्चे के हज़ारों नौजवान ग्वालियर-चम्बल संभाग से रोज़गार आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे। उक्त जानकारी देते हुए समिति के रविंद्र तोमर ने बताया की हिंदुस्तान नवनिर्माण मोर्चा पिछले कई वर्ष पूर्व भी बेरोज़गारी के खिलाफ ग्वालियर-चम्बल संभाग के युवाओं को स्वरोज़गार दिलाने के लिए ग्वालियर-चम्बल संभाग में नए उद्योगों की स्थापना करने के लिए आंदोलन करता रहा है।
अब जब दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय बेरोज़गारी के खिलाफ राष्ट्रिय रोज़गार नीति बनाकर संसद में कानून पास कराने की मांग को लेकर संघर्षरत हैं। अब हिंदुस्तान नवनिर्माण मोर्चा भी साथ हज़ारों युवाओं को लेकर कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हुआ है। साथ ही मोर्चे के राष्ट्रिय अध्यक्ष रविंद्र सिंह तोमर ने बताया की हम यह कार्य साकारात्मक राष्ट्रवाद की प्रेरणा से कर रहे हैं, हम सभी युवाओं की लड़ाई लड़ रहे हैं, हम जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब भी युवाओं की लड़ाई हेतु आंदोलन कर रहे थे। AVN अब जब केंद्र में भाजपा की सर्कार है तब भी युवाओं की लड़ाई के लिए मैदान में है, जब जब युवाओं के हक़ की बात आएगी मोर्चा हमेशा आगे रहेगा।
0 Comments