महापौर डाॅ. सिकरवार ने किया जलालपुर स्थित जल सोधन सयंत्र का निरीक्षण

संबंधित अधिकारियों को दिये आवशयक दिशा निर्देश…

महापौर ने किया जलालपुर स्थित जल सोधन सयंत्र का निरीक्षण

ग्वालियर। जलालपुर स्थित जल सोधन सयंत्र परिसर में अति वर्षा के कारण पानी भरने को लेकर आज महापौर डाॅ. शोभा सतीश सिकरवार ने जल सोधन सयंत्र का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृति पुनः न हो। इसका संबंधित अधिकारी ध्यान रखें और पर्याप्त इंतजाम पूर्ण करें। 

इसके साथ ही घटना की जांच कराकर जो भी अधिकारी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्यवाही करें। जल सोधन सयंत्र परिसर में निरीक्षण के दौरान महापौर डाॅ. सिकरवार ने पूरे प्लांट का निरीक्षण किया तथा किस प्रकार जल प्रदाय किया जाता है उसकी क्रियाविधि को समझा और किस समय किस क्षेत्र में जल का प्रदाय किया जाता है। उसकी जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवशयक दिशा निर्देश दिये। 

इस अवसर पर महापौर डाॅ. सिकरवार एवं अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा जल सोधन सयंत्र परिसर में पौधारोपण किया गया। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य आशा सुरेन्द्र चैहान, नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल, अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता, कार्यपालन यंत्री जागेश श्रीवास्तव, संजय सोलंकी सहित पीएचई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments