विभिन्न क्षेत्रों में किया भ्रमण अधिकारियों को किया निर्देशित…
जल भराव की समस्या का करें त्वरित निदान : ऊर्जा मंत्री
ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर जल भराव की समस्या से त्वरित निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। ऊर्जा मंत्री तोमर ने हजीरा इंटक मैदान सब्जी मंडी में अतिवर्षा से हुए जलभराव से प्रभावित सब्जी विक्रेताओ से बातचीत कर उनकी समस्यायें सुनीं।
साथ ही निगम अधिकारियो के साथ खड़े होकर मशीनों से पानी निकलवाया। इसके साथ ही पुरानी रेशम मिल और अन्य स्थानों का भी जायजा लिया। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को ताकीद किया कि जलभराव की स्थिति न बने, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएँ। उन्होंने कहा कि जलभराव वाले स्थानों पर सीवर चैम्बरों की सफाई भी प्रतिदिन की जाए, जिससे बरसात के पानी से जल भराव की समस्या न बने।
0 Comments