पीठासीन अधिकारी भी किए नियुक्त…
जिले के नगरीय निकायों में नवनिर्वाचित पार्षदों के प्रथम सम्मेलन की तिथियाँ निर्धारित
ग्वालियर। जिले के नगरीय निकायों में नवनिर्वाचित पार्षदों के प्रथम सम्मेलन एवं अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने निकायवार पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। राज्य शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार नव निर्वाचित पार्षदों के प्रथम सम्मेलन की तिथियाँ भी निर्धारित कर दी गई हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद भितरवार का प्रथम सम्मेलन 10 अगस्त को आयोजित होगा। इस सम्मेलन के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अश्विनी रावत को पीठासीन अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी तरह नगर परिषद आंतरी के लिये तहसीलदार बहोड़ापुर शिवदयाल धाकड़ व मोहना के लिये तहसीलदार घाटीगांव नवनीत शर्मा को पीठासीन अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। इन दोनों नगर परिषदों में 10 अगस्त को प्रथम सम्मेलन व अध्यक्ष व उपाध्यक्षों का निर्वाचन होगा। इसी तरह 13 अगस्त को नगर परिषद पिछोर व बिलौआ में आयोजित होने वाले प्रथम सम्मेलन के लिये क्रमश: अपर तहसीलदार डबरा यशवीर सिंह तोमर व तहसीलदार सिटी सेंटर रामनिवास सिकरवार को पीठासीन अधिकारी की जवाबदेही सौंपी गई है।
0 Comments