पूर्व सांसद एवं पूर्व महापौर स्व. नारायण कृष्ण शेजवलकर को शहरवासियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन...
स्व. शेजवलकर जी शोषित पीड़ित समाज की सेवा में हमेशा अग्रणी रहे: श्रीमती सिकरवार
ग्वालियर l 7 अगस्त पूर्व महापौर एवं पूर्व सांसद स्व. श्री नारायण कृष्ण शेजवलकर जी की 99वीं जयंती पर आज रविवार को निगम मुख्यालय सिटीसेन्टर पर स्थापित स्व. श्री नारायण कृष्ण शेजवलकर जी प्रतिमा पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
पुष्पांजलि सभा में ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, नगर निगम सभापति मनोज तोमर, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी, भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा, बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्ना लाल गोयल, पूर्व मंत्री ध्यानेंद्र सिंह, पूर्व विधायक रामवरन सिंह गुर्जर, जनप्रतिनिधि आशीष प्रताप सिंह, पार्टी के सभी पदाधिकारी गण, पार्षद गण एवं समाजसेवियों सहित बडी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिकगणों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
पुष्पांजलि सभा एवं भजन प्रस्तुति के पूर्व महापौर श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार ने कहा कि स्वर्गीय श्री नारायण कृष्ण शेजवलकर जी 99वीं जयंती पर हम शत शत नमन करते हैं। स्व. श्री शेजवलकर जी आदर्श स्वयंसेवक थे और शोषित पीड़ित समाज की सेवा करने में हमेशा अग्रसर रहे । उनका बहुआयामी व्यक्तित्व हम सबके लिए प्रेरणादाई रहेगा । वह राजनीति में सक्रिय रहे और दो बार सांसद वह राज्यसभा सदस्य के साथ साथ ग्वालियर के महापौर रहे। इस दौरान उन्होंने ग्वालियर के विकास की नई नीव रखी । उनका जीवन सादगी भरा रहा है। काकाजी के नाम से मशहूर स्व. श्री शेजवलकर जी के बारे में अगर यह कहा जाए कि वह व्यक्ति निर्माण की संस्था थे, तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। हम अपनी ओर से विनम्र श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
नगर निगम द्वारा आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम के उपरांत निगमायुक्त श्री किशोर कन्याल ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा सभी से हर घर तिरंगा अभियान मैं सक्रिय भागीदारी की अपील की।
0 Comments