'सायबर काईम अवेयरनेस' विषय पर किया सेमीनार का आयोजन

 

सेमीनार में लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा….

'सायबर काईम अवेयरनेस' विषय पर किया सेमीनार का आयोजन


ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर ग्वालियर जिले में चलाये जा रहे "सायबर काईम अवेयरनेस” प्रोग्राम के तहत आज दिनांक को "माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (MITS) इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्वालियर” में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सायबर क्राईम एवं उसकी रोकथाम के संबंध में जानकारी दी गई। सेमीनार में कॉलेज के स्टॉफ सहित लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व / अपराध) राजेश डण्डोतिया द्वारा आजादी 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाये जा रहे ‘‘अमृत महोत्सतव’’ के तहत चलाये जा रहे ‘‘हर घर तिरंगा अभियान’’ के तहत छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। तद्उपरांत कॉलेज के स्टॉफ सहित छात्र-छात्राओं को तिरंगा झंडा प्रदाय कर पैदल रैली भी निकाली गई। 

इस अभियान में कॉलेज के स्टॉफ सहित छात्र-छात्राओं ने उत्साडहपूर्वक भाग लिया। इस सेमीनार का प्रारंभ अति पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व / अपराध) राजेश डण्डोतिया द्वारा अपने उद्बोधन से किया गया। एएसपी क्राईम द्वारा सेमीनार में उपस्थित  सभी को सायबर अपराधों से जुड़ी विभिन्न केस स्टडीज़ से अवगत कराया। उन्होंने वर्तमान में पुलिस के पास आने वाली सायबर अपराध संबंधी शिकायतों को साझा किया। जिनमें उनके द्वारा मुख्यतः सेक्सट्रार्सन, सोशल मीडिया फ्रॉड, कॉल सेंटर के माध्यम से फ्रॉड लॉटरी फ्रॉड आदि के संबंध मे व्याख्यान दिया गया। सेमीनार में उपस्थित सभी को एएसपी क्राईम द्वारा स्मार्ट फोन का उपयोग करते समय कौन-कौन सी सावधानियां बरतें इस विषय पर भी प्रकाश डाला गया, साथ ही उनको सायबर अपराधों से बचने के उपायो से भी अवगत कराया। सायबर काईम अवेयनेस की ओर ग्वालियर पुलिस द्वारा किये गये प्रोग्रामों का मुख्य उद्देश्य आने वाली नवीन पीढ़ी को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक करना है। 

जिससे भविष्य में सायबर संबंधी अपराधों पर पूर्णत रोक लगाई जा सके। सेमीनार के उपरांत एएसपी क्राइम राजेश दण्डौतिया द्वारा हर घर तिरंगा मिशन के तहत कॉलेज के सभी छात्र व स्टॉफ आदि को राष्ट्रीय ध्वज वितरित कर कॉलेज में तिरंगा रैली निकाली गई एवं स्टॉफ सहित छात्र-छात्राओं को घर एवं व्यािपारिक संस्था नों पर तिरंगा झंडा लगाने के लिये जागरूक किया गया। इस सेमीनार में अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) के साथ MITS कॉलेज के रजिस्ट्राडर डॉ. प्रत्ये श जायसवाल, डॉ. राजीव कंसाल, डीन स्टूरडेंट वेलफेयर डॉ. पी.के. सिंघल, डॉ. मनीष दीक्षित, प्रोफेसर प्रभाकर शर्मा सहित क्राइम ब्रांच के सायबर क्राइम टीम के उनि. धर्मेंद्र शर्मा व आर सुमित भदौरिया तथा MITS कॉलेज का स्टॉफ उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments