कलियासोत नदी के पुल धंसने के मामले में इंजीनियर Suspend

निर्माण एजेंसी तथा कंसल्टेंट ब्लैक लिस्टेड…

कलियासोत नदी के पुल धंसने के मामले में इंजीनियर सस्पेंड

भोपाल-जलबपुर हाईवे पर कलियासोत नदी पर बने पुल के धंसने के मामले में लोक निर्माण विभाग ने कार्रवाई की है। इसमें इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, प्रोजेक्ट की निर्माण एजेंसी और कंसल्टेंट थीम इंजीनियरिंग को ब्लैक लिस्ट कर दंंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कंपनी के पांच साल के कामों का ऑडिट करने को भी कहा गया है। लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव ने त्रुटिपूर्ण डिजाइन और तकनीकी खामियों के चलते  ठेकेदार कम्पनी सीडीएस इंडिया लिमिटेड के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रोजेक्ट के कंसल्टेंट थीम इंजीनियरिंग को ब्लैक लिस्टेड करते हुए दंंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक शशांक मिश्रा ने बताया कि निगम के प्रबंधक एसपी दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा तत्कालीन जिला प्रबंधक पवन अरोड़ा तथा तत्कालीन एजीएम डीके जैन (सेवानिवृत्त) के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की गई है। प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग नीरज मण्डलोई ने घटना की समीक्षा के दौरान सम्पूर्ण मार्ग पर निर्मित संरचना की जांच करने के लिए आईआईटी रूड़की के माध्यम से 2 माह में कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही त्रुटिकर्ता क्वालिटी कंसल्टेंट कम्पनी थीम इंजीनियरिंग कम्पनी द्वारा पिछले 5 वर्षों में प्रदेश में किए गए समस्त निर्माण कार्यों के तकनीकी ऑडिट किए जाने के निर्देश दिए हैं। 

सड़क के धंसने के बाद आठ लेन के स्थान पर क्षतिग्रस्त लंबाई में 4 लेन मार्ग को सतत रूप से संधारण तथा सुरक्षा के उपाय किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही समय सीमा में ठेकेदार के व्यय पर सम्पूर्ण व निर्माण कराए जाने की कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होंने प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम को उक्त कार्य की साप्ताहिक समीक्षा कर कार्य पूर्ण होने तक शासन को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। भोपाल जबलपुर हाईवे क्रमांक 12 पर गोहरगंज से भोपाल के मध्य फोरलेन सड़क मार्ग का निर्माण के लिए 48.71 किलोमीटर की लंबाई का कार्य मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम ने भारत शासन से प्राप्त स्वीकृति एवं व्यय पर वर्ष 2017 में अनुबंधित किया गया था। 

इस सड़क पर 3 बायपास, 4 ग्रेड सेपरेटर, 5 अंडरपास, 3 बड़े पुल, 13 छोटे पुल तथा 32 पुलियाएं निर्मित की गई थीं। यह कार्य मई 2021 में पूर्ण किया गया था। इस कार्य का मई 2021 में अन्नतिम पूर्णतः प्रमाण पत्र जारी किया गया। इस कार्य की निर्माण एजेंसी सीडीएस इंडिया प्रा. लिमिटेड नई दिल्ली थी। तथा इसके अथॉरिटी इंजीनियर थीम इंजीनियरिंग सर्विसेस जयपुर नियुक्त थे। बता दें कि भोपाल-जबलपुर हाईवे पर कलियासोत नदी पर बने पुल की अप्रोच सर्विस रोड के किनारे बनाई 40 मीटर लंबी सुरक्षा दीवार गिर गई। जिससे एक तरफ की सर्विस लेन पर कटाव हो गया। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि पुल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने इसका कारण कलियासोत बांध के गेट खोले जाने से पानी के बहाव को बताया है। अभी एक तरफ की सड़क को बंद कर दिया गया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments