ग्वालियर प्रेस क्लब परिसर में हरियाली महोत्सव का आयोजन...
प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने में पेड़ों का अहम योगदान : प्रदीप शास्त्री
ग्वालियर। प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने में पेड़ों का अहम योगदान है। जंगलों की अत्याधिक कटाई के चलते प्राकृतिक संतुलन गड़बड़ा गया है। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई का असर प्राकृतिक गड़बड़ी के रूप में साफ दिखाई दे रहा है। अगर हम अभी नहीं संभले तो बहुत देर हो जाएगी। आज पृथ्वी का प्राकृतिक संतुलन बचाए रखने के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी हो गया है। इस काम को जन आंदोलन बनाने की जरूरत है।
यह बात आज गुरुवार को फूलबाग स्थित ग्वालियर प्रेस क्लब परिसर में हरियाली महोत्सव के अवसर पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप शास्त्री ने कही । इस दौरान फलदार, छायादार पौधों का रोपण किया गया। जिसमें फलदार व छायादार तथा औषधीयुक्त पौधों का रोपण हुआ।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के संस्थापक और प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा, मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र माथुर,वरिष्ठ पत्रकार डॉ.सुरेश सम्राट ,राकेश अचल,सुरेश दंडोतिया सहित अन्य पत्रकारों ने भी विचार व्यक्त किए। हरियाली महोत्सव के अवसर पर हरीश चन्द्रा,मचल सिंह,पी डी सोनी,फोटोजर्नलिस्ट प्रकोष्ठ अध्यक्ष अध्यक्ष राजेश जायसवाल, रवि उपाध्याय, समेत नगर के प्रमुख पत्रकार उपस्थित थे।
0 Comments