सफलतापूर्वक निर्विघन निर्वाचन संपन्न कराने पर…
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने की सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा की सराहना
सतना। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 सतना जिले में एक साथ सफलतापूर्वक निर्विघन संपन्न कराने पर सतना के जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा की मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने सराहना की है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने सतना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा को भेजे पत्र में कहा है कि आपने बारिश व अन्य कारणों के बाद भी कुशल नेतृत्व से अत्यंत कम समय में निर्वाचन के महत्वपूर्ण कार्य को संपादित किया। इसके लिए आयोग आपकी, जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारियों की सराहना करता हैं।
0 Comments