निगमायुक्त ने किया निरीक्षण, गंदगी मिलने पर लगाई फटकार

दुकानदारो से ही साफ करवाई गंदगी…

निगमायुक्त ने किया निरीक्षण, गंदगी मिलने पर लगाई फटकार

ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने मुरार लाल टिपारा स्थित नगर निगम के पार्क का निरीक्षण किया जहां अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण करने के निर्देश पार्क अधिकारी मुकेश बंसल को दिए। इस दौरान नगर निगम के उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। ग्वालियर नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल द्वारा नियमित किए जा रहे निरीक्षण के तहत आज बुधवार को लाल टिपारा गौशाला के साथ ही गोला का मंदिर मार्क हॉस्पिटल गौशाला का निरीक्षण किया और गौवंश के रखरखाव से संबंधित बिन्दुओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

इसके साथ ही निगमायुक्त किशोर कन्याल ने हजीरा चौराहा पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए दुकानों पर गंदगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और दुकानदारो को फटकार लगाई, साथ ही दुकानदारो से ही गंदगी साफ करवाई गई। इसके साथ ही नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने हजीरा स्थित इंटक मैदान सब्जी मंडी का निरीक्षण किया और गंदगी करने वाले सब्जी विक्रेताओं से नाराजगी व्यक्त करते हुए सब्जीमंडी में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए तथा संबंधित अधिकारियों को नियमित रुप से निरीक्षण करने तथा गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments