आईपीएल खिलाड़ियों के बीच होगी दतिया ट्रॉफी…
दतिया T20 ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का 6 मार्च से होगा शुभारंभ
दतिया। दतिया खेल और युवा कल्याण विभाग एवं दतिया ट्रॉफी आयोजन समिति के सचिव अरविंद सिंह राणा एवं संयोजक राजू निचरेले ने पत्रकारों को प्रेस वार्ता में बताया कि हर वर्ष की भांति दतिया स्टेडियम ग्राउंड पर दतिया ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया की आमंत्रित टीमों के लिए बेहतर व्यवस्थाओं के साथ खेल मैदान टर्फ विकेट इस दतिया टॉफी आयोजन में देश की ख्याति प्राप्त टीमों के आईपीएल खिलाड़ी अंडर-19 विश्व विजेता टीम सदस्य अमित पोनीकर, रवि यादव एवं रणजी मैच में विश्व रिकॉर्ड हरदीप सिंह दिनेश कुमार टी 10 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कई रणजी खिलाड़ी एस दतिया स्टेडियम ग्राउंड पर अपनी प्रतिभाओं का जौहर दिखाएंगे उपविजेता पचास हजार एवं विजेता को ₹ एक लाख नगद राशि देने की घोषणा की।
0 Comments