ग्वालियर प्रेस क्लब एवं मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के सयुक्त तत्वाधान में…
पत्रकारों का होली मिलन समारोह व कवि सम्मेलन 18 मार्च को
ग्वालियर। उमंग ओर उल्लास का प्रतीक पर्व होली महोत्सव यानि रंगों का त्यौहार केवल एक दूसरे को रंग लगाने का त्योहार भर नहीं है बल्कि अपने रिश्ते को उन रंगों की तरह पक्का करने का भी त्यौहार है ताकि रिश्तों के ये रंग आपकी जिंदगी से कभी ना छूटे। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्वालियर प्रेस क्लब एवं मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के सयुक्त तत्वाधान मे पत्रकारों का होली मिलन समारोह एवं पत्रकार कवि सम्मेलन का आयोजन फूलबाग स्थित ग्वालियर प्रेस क्लब प्रांगण में शुक्रवार 18 मार्च को सांय 5 बजे से आयोजित किया गया है।
होली मिलन समारोह एवं पत्रकार कवि सम्मेलन को भव्यवता एवं सफल आयोजन के लिए अयोजन समिति की एक आवश्यक बैठक आज ग्वालियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा अध्यक्षता में आयोजित की गई। जानकारी देते हुए ग्वालियर प्रेस क्लब के सचिव सुरेश शर्मा ने बताया कि बैठक में होली के शुभ अवसर पर पत्रकारों का होली मिलन समारोह के साथ-साथ वरिष्ठ पत्रकारों एवं आमंत्रित कवियों को सम्मानित किए जाने निर्णय लिया गया है।
इस अवसर पर
बरिष्ठ पत्रकार डाक्टर सुरेश
सम्राट्, सरदार गुरशरण सिंह
अहलूवालिया, प्रदीप तोमर, हरीश
चन्द्रा, अरविंद चौहान, आंनद
त्रिवेदी, बिष्णु अग्रवाल, गिरराज
त्रिवेदी, रोशन एकत्मता
शर्मा, उपेन्द् तोमर, राजेश
अवस्थी, प्रमोद शिंदे, राजेश
जायसवाल, रवि उपाध्याय,
जयदीप सिकरवार, उपेंद्र तोमर, मुकेश
बाथम, रघुवीर् कुशवाह,
विनोद माहूने सहित
अन्य पत्रकार मौजूद
रहे।
0 Comments