TRS सांसदों ने राज्यसभा के महासचिव को PM मोदी के खिलाफ नोटिस सौंपा

PM  मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव…

टीआरएस सांसदों ने राज्यसभा के महासचिव को पीएम मोदी के खिलाफ नोटिस सौंपा

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाया गया है। नोटिस तेलंगाना की सत्तारुढ़ पार्टी- तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सांसदों ने दिया है। टीआरएस सांसदों ने राज्य सभा के महासचिव पीसी मोदी से मुलाकात कर उन्हें पीएम मोदी के खिलाफ नोटिस सौंपा।

टीआरएस सांसदों का आरोप है कि आठ फरवरी को पीएम मोदी ने राज्य सभा में आंध्र प्रदेश रिऑर्गनाइजेशन बिल पारित होने के संबंध में जो बयान दिया, वह गुमराह करने वाला है। पीएम मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने वाले सांसदों ने कहा है कि राज्य सभा में सभापति वेंकैया नायडू जब तक उनका प्रिविलेज मोशन स्वीकार नहीं करेंगे, वे सदन से वॉकआउट करेंगे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments