हुण्डी मामले पर कैट ने की एसआईटी गठित करने की मांग…
व्यापारी रहें स्वाभिमान से, व्यापार करें सम्मान से : आईजी श्री शर्मा
ग्वालियर। ग्वालियर अंचल में व्यापारी भय मुक्त वातावरण में व्यापार करें, इस प्रकार का माहौल रहे, ऐसा प्रयास हम सब का होना चाहिये । व्यापारी स्वाभिमान से रहे और सम्मान से अपना व्यापार करे, यह बात पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज अनिल शर्मा ने कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रतिनिधि मण्डल से सौजन्य भेंट करते समय कही।
इस अवसर पर कैट के प्रतिनिधि मण्डल ने हुण्डी मामले पर एसआईटी गठित करने हेतु निवेदन किया, जिस पर अनिल शर्मा ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया । ग्वालियर पद स्थापना पर कैट के प्रतिनिधियों से सौजन्य भेंट करते हुये श्री शर्मा ने कहा कि शिवपुरी, गुना और अशोकनगर के दौरे पर जायेगे तो व्यापारियों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे और सदैव वे व्यापारियों के लिये उपलब्ध रहेगे।
इस अवसर पर कैट म.प्र. अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, प्रदेश महामंत्री मुकेश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता, जिले के महामंत्री मुकेश जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जैन शिवपुरी, प्रदेश सचिव राजू चडढा, रीना गांधी, गोपाल जयसवाल, ललित नागपाल, आशीष कालानी, राजेश गुप्ता, नीरज चौरसिया, शिवपुरी के जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ लडढा, विवेक जैन आदि उपस्थित थे।
0 Comments