प्रशासन की अभिनव पहल से लोगों मे दिखा महाशिवरात्रि के पर्व का अनूठा असर…
पुलिस के जवानों ने की कांवर रथ ले जा रहे भक्तों की सेवा
भिण्ड/लहार। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक अतरिक्त पुलिस अधीक्षक sdop, अवनीश बंसल sdm केवी विवेक के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अभिषेक रॉय थाना असवार के द्वारा महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर कांवर लेकर आने बाले श्रदालु भाइयो के लिए निःशुल्क विश्राम जलपान ग्रह खोला गया जिसमें पुलिस के अधिकारी कर्मचारी जवान मौजूद रहे कार्यक्रम को निरन्तर सेवा भाव से करते हुए देख आम जन में पुलिस के प्रति विश्वास और मान सम्मान का भाव पैदा हुआ है।
ग्राम असवार के
निवासियों ने जिला
प्रसासन की जमकर
प्रसंसा की है
,कांवर लेकर आने
बाले जाने बाले
कांवर रथ के
लोगो को दवा,
भोजन ,प्रसाद ,का
आयोजन केम्प
के मध्यम से
किया गया जिसका
लाभ हर ब्यक्ति
को दिया गया
है भविष्य में
कही किसी भी
प्रकार से कोई
भूल चूक हुई
हो तो निश्चित
सेवा करने से
बह भूल आसानी
से भगवान माफ
कर देता है
।ऐसे आयोजन हर
ब्यक्ति को करते
रहना चाहिए जिससे
हम ईस्वर का
प्रसाद ग्रहण करते रहे
।यह बात थाना
प्रभारी अभिषेक रॉय ने
कार्यक्रम के द्वारा
की है।
0 Comments