स्वर धारा साहित्यक संस्था के तत्वावधान में…
शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर काव्यनिशा आयोजित
ग्वालियर। स्वर धारा साहित्यक संस्था के तत्वावधान में शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर एक काव्यनिशा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामबरन ओझा ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेश वियोगी व मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप पुष्पेंद्र उपस्थित रहे।
इस मौके पर डॉ रवीन्द्र नाथ मिश्र, यश उदगम, रामलखन शर्मा, गिरेन्द्र सिंह भदौरिया,नयन किशोर श्रीवास्तव, पुष्पा मिश्रा, सरिता चौहान, महेन्द्र मुक्त, रवि प्रकाश कामिल, यतीन्द्र तिवारी व प्रतिपाल सिंह ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र राही और आभारप्रदर्शन अनुराग श्रीवास्तव ने किया।
0 Comments