एकलव्य स्पोर्ट कॉम्पलेक्स में आज से प्रारंभ हुई…
जिला कैरम चैम्पियनशिप में पूर्व निगमायुक्त ने दी सहायक संचालक जनसम्पर्क को शिकस्त
ग्वालियर। दिनांक 28 फरवरी 2022- नगर निगम के एकलव्य स्पोर्ट कॉम्पलेक्स में आज से प्रारंभ हुई जिला कैरम चैम्पियनशिप के पहले मुकाबले में ही पूर्व निगम आयुक्त विनोद शर्मा ने सहायक संचालक जनसम्पर्क मधु सोलापुरकर को 6 अंको के साथ शिकस्त देकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। ग्वालियर जिला कैरम एशोसिएशन के तत्वधान में जिला स्तरीय चैंपियनशिप का शुभारंभ सोमवार को नगर निगम स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में किया गया।
चैंपियनशिप का शुभारंभ निगम के खेल अधिकारी एवं उपयुक्त सतपाल सिंह चौहान एवं भाजपा नेता रामेश्वर भदौरिया द्वारा किया गया। जिला कैरम चैम्पियनशिप के पहले दिन कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। जिसमें बेहद रोमांचक मुकाबले में पूर्व निगम आयुक्त विनोद शर्मा एवं सहायक संचालक जनसम्पर्क मधु सोलापुरकर के बीच खेला गया जिसमें सोलापुरकर को 6 अंकों के साथ कड़ी शिकस्त दी। एसोसिएशन के सचिव एवं आयोजक काशीराम ने बताया कि सोमवार से प्रारम्भ तीन दिवसीय जिला कैरम चौंपियनशिप का समापन 2 मार्च 2022 को होगा।
0 Comments