लक्ष्मण तलैया पर बड़ी धूमधाम से मनी संत रविदास जयंती

संत रविदास सामाजिक सद्भावना लोक कल्याण के प्रतीक थे…

लक्ष्मण तलैया पर बड़ी धूमधाम से मनी संत रविदास जयंती

ग्वालियर। दिनांक 16 फरवरी 2022 बुधवार को संत गुरु रविदास जयंती समारोह कार्यक्रम के संयोजक एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश संयोजक महेश मदुरिया ने जारी प्रेस व्यक्ति में बताया कि शहर जिला कांग्रेस शहर कांग्रेस कमेटी एवं संत रविदास सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में आज संत रविदास स्थित मंदिर रविदास नगर लक्ष्मण तलैया पर संत शिरोमणि गुरु रविदास की प्रतिमा पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुनील शर्मा तथा गवालियर पूर्व के कांग्रेस विधायक माननीय सतीश सिकरवार कौमी एकता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय जोहरी ने माला अर्पण कर पूजा अर्चना आरती( स्तुति) कर जनमानस की आवाज उठाने उनके हितार्थ कार्य करने वाले101 बुद्धिजीवियों समाजसेवियों को सम्मानित किया गया तथा उपस्थित जन समुदाय ने भंडारा एवं प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ने जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि संत रविदास वास्तव में महान संत हुए थे उन्होंने मानव कल्याण हितार्थ तथा सदभावनाओं के साथ भक्ति की गंगा बहाने के लिए जन्म लिया हम सबको संत जी के माता बताए मार्ग पर चलना चाहिए। कांग्रेस विधायक माननीय सतीश सिकरवार ने अपने संबोधन में सभी को मानव सामाजिक समरसता एकता बनाए रखने पर जोर दिया। बाल कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन एवं कौमी एकता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय जोहरी ने अपने संबोधन में समाज कल्याण एवं जातिगत भेदभाव को दूर करने देश की एकता अखंडता बनाए रखने का आह्वान किया तथा  उपस्थित लोगों से अपील की है कि हमें अपनेसमाज को सुदृढ बनाने के लिए व्यसन नशा से दूर रहें। इस मौके पर गोपीलाल भारती ने कहा कि संत रविदास ईश्वर भक्ति के साथ साथ कर्म एवं श्रम को भी महत्व दिया हमें उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए।  

कार्यक्रम का संचालन महेश मधुरिया ने किया स्वागत भाषण ब्लॉक कर्म क्रमांक 4 के अध्यक्ष अतुल जैन ने आभार व्यक्त राजेश भदौरिया ने किया। इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित सर्व गोपीलाल भारती भगवानदास छिलवार लवाड़ रमेश भारती जिला पंचायत अध्यक्ष भिंड रामनारायण हिंडोलिया चतुर्भुज धन ओलिया मंदिर पुजारी लक्ष्मण जाटव महाराज सिंह पटेल, लतीफ खान, नाजिम खान ,लक्ष्मण पाल, वरिष्ठ पत्रकार नासिर खान, सुभाष गुप्ता, महादेवी परमार, लल्लू खटीक, सुरेंद्र चौहान, श्याम सरैया, आलम खान ,चंचल सोनी, विष्णु कुशवाह,गणपत शाकय ,अरविंद पाल, शंकर झसेले ,अनिल जायसवाल, अमर सिंह चौहान, दीपक व्यास, प्रिंस गोडिया, कैलाश बाथम ,मुकेश कौरव ,महेंद्र चौहान ,डॉक्टर बृजेश अवस्थी, रमेश भारती,  पूरन सूर्यवंशी, संजय महोर , डॉ दिलीप केन, अंकुर भिलवार अरुण शर्मा,आदि।

Reactions

Post a Comment

0 Comments