जनकल्याणकारी योजनाओं का संबंधित हितग्राहियों को होगा वितरण…
एशिया के सबसे बड़े गोबर-धन प्लांट के लोकार्पण आज
ग्वालियर। स्वच्छता का दे रहा संदेश, संवर रहा मध्यप्रदेश के तहत मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में 550 मीट्रिक टन क्षमता के गोबर-धन, बायो सीएनजी प्लांट का लोकार्पण दिनांक 19 फरवरी 2022 को प्रातः 11.45 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर निगम ग्वालियर द्वारा जीवाजी विश्वविद्यालय स्थित अटल सभागार में किया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्वच्छता जागरुकता आयोजन एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ संबंधित हितग्राहियों को वितरित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्यानिकी राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, मप्र बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष मनीषा भुजबल, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों को आमंत्रित किया गया है। नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल के निर्देशन में नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत स्वच्छ ग्वालियर मिशन चलाया जा रहा है तथा ग्वालियर शहर को देश का सबसे स्वच्छ बनाने के लिए पूरी सक्रियता से प्रयास किए जा रहे हैं, निगम के इन प्रयासों को शहर के नागरिकों का भी सहयोग मिल रहा है। स्वच्छ ग्वालियर मिशन में शहर के शतप्रतिशत नागरिकों की सहभागिता होना आवश्यक है, इसी के चलते निगम द्वारा निरंतर जनजागरुकता के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।
इसी के तहत
मध्यप्रदेश के इंदौर
में देश के
प्रधानमंत्री जी द्वारा
लोकार्पित होने जा
रहेे एशिया के
सबसे बड़े गोबर-धन (बायो-सीएनजी) प्लांट का
साक्षी ग्वालियर शहरवासियों को
बनाने हेतु कार्यक्रम
का सीधा प्रसारण
प्रातः 11 बजे से
शहर में दो
स्थानों अटल सभागार
जीवाजी विश्वविद्यालय एवं टाउनहॉल
पर किया जाएगा।
जिसमें मुख्य कार्यक्रम अटल
सभागार जीवाजी विश्वविद्यालय में
आयोजित होगा। जिसमें स्वच्छता
जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
भी किया जाएगा।
इस अवसर पर
उपस्थित अतिथियों द्वारा विभिन्न
जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रमाणपत्र,
पेंशन स्वीकृति पत्र
एवं अन्य कार्ड
जो कि विभिन्न
जनमित्र केन्द्रों पर बने
रखें हैं, वह
कार्यक्रम स्थल से
संबंधित हितग्राहियों को वितरित
किए जाएंगे।
0 Comments