शिवपुरी पुलिस ने चोरी की 41 मोटर सायकिल सहित चोरों को किया गिरफ्तार

चोरी की लगातार हो रही घटनाओं को गंभीरता से देखते हुये…

शिवपुरी पुलिस ने चोरी की 41 मोटर सायकिल सहित चोरों को किया गिरफ्तार

 

खबर मध्य प्रदेश जिला शिवपुरी से है यहां  जिले में मोटरसाईकल चोरी की लगातार हो रही घटनाओं को गंभीरता से देखते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव, एसडीओपी पोहरी निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में जिले मे वाहन चोरी की घटनाओं पतारसी के लगातार प्रयास किये जा रहे थे थाना देहात TI विकास यादव एवं उनी विनोद यादव थाना इंचार्ज पूरी की कड़ी मेहनत से चोरी की 41 मोटर साइकिल सहित चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया।

दिनांक 8.2.22 को मुखबिर व्दारा सूचना दी गई कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाईकल बेचने के लिये पुरानी शिवपुरी में लाया है जिसकी तस्दीक की गयी तो उक्त व्यक्ति द्वारा उक्त मोटरसाईकल बाकडें हनुमान मंदिर से अपने अन्य साथियों के साथ चोरी करना बताया एंव अपने गिरोह के साथ जिला शिवपुरी, ग्वालियर श्योपुर आसपास के क्षेत्रों की कई मोटसाईकल चोरी करना बताया एंव कुछ मोटरसाईकल उसके गिरोह ने बेचने के लिये मोहना जिला ग्वालियर, कराहल श्योपुर में एंव आकुर्सी थाना बैराड में अपने साथियों को बेचने के लिये दे दी थी सूचना पर से  पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में टीमें गठित की गई।

जो प्राप्त सूचना बताये स्थान पर पहुंचकर  टीमों ने मोहना से आरोपी के बताये स्थान से 16 मोटसाईकल, आकुर्सी से बताये स्थान से 08 मोटरसाईकल एंव कराहल से आरोपी के बताये स्थान से 17 मोटसाईकल कुल 41 मोटरसाईकल कीमती करीबन 25 लाख रूपये जब्त की गई। आरोपी के 3 सहयोगी अभी फरार है शेष 2 सहयोगी खऱीदार को गिरफ्तार किया। उक्त कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका रही थाना प्रभारी देहात निरीक्षक TI विकास यादव, उनि विनोद यादव थाना इंचार्ज पोहरी वी.एस. जादौन,सउनि प्र.आर  भगवत चतुर्वेदी  प्र.आर. विनय कुमार,प्र.आर. शुशील जाट  आर.शरद यादव,आर  दिलशांद खान, की अहम भूमिका रही।

Reactions

Post a Comment

0 Comments