नगर निगम ग्वालियर द्वारा की जाने वाली…
साप्ताहिक वार्ड स्वच्छता रैंकिंग में वार्ड 33 टॉप पर एवं वार्ड 65 बॉटम में
ग्वालियर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत नगर निगम ग्वालियर द्वारा की जाने वाले साप्ताहिक वार्ड स्वच्छता रैंकिंग में इस सप्ताह 100 में से 94 अंक प्राप्त कर वार्ड 33 प्रथम स्थान पर रहा है तथा 50.66 अंक प्राप्त कर वार्ड 65 ने सबसे आखिरी स्थान प्राप्त किया है। संभागीय आयुक्त एवं निगम प्रशासक आशीष सक्सैना एवं नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल की पहल पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत की जा रही तैयारियों को लेकर नगर निगम ग्वालियर द्वारा सभी 66 वार्डों में प्रति सप्ताह वार्ड स्वच्छता रैंकिंग की जा रही है जिसके तहत स्वच्छता सर्वेक्षण के मापदंडों के आधार पर वार्डों की स्वच्छता रैंकिंग कर उन्हें अंक दिए जा रहे हैं।
जिससे किन किन वार्डो में कहां कमी हैं सामने आ सके। इस साप्ताहिक वार्ड स्वच्छता रैंकिंग के परिणाम आज सोमवार को घोषित किए गए, जिसमें टॉप 5 में वार्ड क्रमांक 33, 2, 47, 32, 35 एवं 49 शामिल हैं, जिसमें वार्ड 33 ने 94 अंक, वार्ड 02 एवं 47 ने 90 अंक, वार्ड 32 नें 89.33 अंक, वार्ड 35 ने 88.77 अंक एवं वार्ड 49 ने 88.33 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं बॉटम 5 में 56.05 अंक प्राप्त कर वार्ड 46, 53.66 अंक प्राप्त कर वार्ड 58, 53 अंक प्राप्त कर वार्ड 30, 51.33 अंक प्राप्त कर वार्ड 29 एवं 61 तथा 50.66 अंक प्राप्त कर वार्ड 65 ने अंतिम स्थान प्राप्त किया।
0 Comments