जिले में राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत…
16 को समारोहपूर्वक मनेगी संत रविदास जयंती
ग्वालियर। ग्वालियर जिले में भी राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत ग्राम पंचायत एवं जिला स्तर पर 16 फरवरी को संत रविदास जयंती समारोहपूर्वक मनाई जायेगी। संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में इस दिन प्रातः 11.30 बजे समारोह शुरू होगा। जिला एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागी वेबकास्ट के जरिए दोपहर 12 बजे राज्य स्तरीय कार्यक्रम से भी जुड़ेंगे।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य एच बी शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में संत रविदास के प्रतिमा चित्र पर मार्ल्यापण पश्चात् अनुयायी संतों का स्वागत किया जाएगा। आयोजन में संत रविदास के भजनों का कार्यक्रम भी होगा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर संत रविदास की जीवनी पर आधारित उद्बोधन भी कराए जायेंगे। साथ ही हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभांवित हितग्राही जिला मुख्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
0 Comments