उपायुक्त डॉ. यादव के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 12 कर्मचारी, वेतन काटने के निर्देश

समस्त सफाई कर्मचारियों को समय पर ड्रेस कोड में आने की हिदायत…

उपायुक्त डॉ. यादव के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 12 कर्मचारी, वेतन काटने के निर्देश

 
ग्वालियर। ग्वाालियर शहर को साफ स्वचछ रखने एवं स्वच्छता में निरंतरता लाने के उददेश्य से निरंतर अधिकारियों द्वारा मॉनीटरिंग कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। इसी के तहत आज बुधवार को उपायुक्त स्वास्थ्य डॉ. अतिबल सिंह यादव द्वारा वार्ड क्र 63 एवं 64 का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान वार्ड 63 में परमाल, विजय, कविता, सनी दो दिवस अनुपस्थित तथा वार्ड 64 में बंटी, भूरी एक माह से अनुपस्थित, लक्ष्मण, बल्लू, आलोक, शोभा, सुनील, वीरू सहित दोनो वार्डो में कुल 12 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गए। अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश दिए गए तथा समस्त सफाई कर्मचारियों को समय पर ड्रेस कोड में आने की हिदायत दी गई।

Reactions

Post a Comment

0 Comments