सभी विकास के नाम पर पर्यावरण को तहस नहस करने पर जुटे हुए है, बड़े, बड़े पेड़ विकास में अड़चन ड़ालने के नाम पर काटे जा रहे है, इसी बीच इस खबर ने राहत प्रदान कि बढोहापुर थाने के निर्माण के दौरान, पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन ने हरियाली बचाने के उद्देश्य से, बेहतरीन उपाय पेश कर एक बड़े पेड़ को न काटकर, थाने की डिजाइन में परिवर्तन पेड़ को कटने से बचा लिया, पूरी पुलिस हाऊसिंग सोसाईटी की टीम, पुलिस प्रशासन आभार, अभिनन्दन की पात्र है, सभी ग्वालियर वासियो, पर्यावरण प्रेमियों की और से ग्रेट, ग्रेट सल्यूट।
0 Comments