विविध खबरें…
- 1 प्रधानमंत्री की डीएम
के साथ बैठक:
पीएम बोले- बजट
बढ़ता रहा लेकिन
आजादी के 75 साल
बाद भी कई
जिले पीछे ही
रह गए
- 2 जिलाधिकारियों से बातचीत
में बोले PM Modi- पिछले
4 सालों में देश
के हर परिवार
को शौचालय मिला,
हर गांव तक
पहुंची बिजली
- 3 "डिजिटल इंडिया के रूप
में देश एक
मौन क्रांति का
साक्षी बन रहा
है। हमारा कोई
भी ज़िला इसमें
पीछे नहीं छूटना
चाहिए। डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे
हर गांव तक
पहुंचे, सेवाओं और सुविधाओं
की डोर स्टेप
डिलिवरी का जरिया
बने, ये बहुत
जरूरी है: प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी"
- 4 तरक्की की रफ्तार
रोक देते थे
पिछड़े जिले, अब विकास
की गति बढ़ाने
में बन रहे
सहायक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- 5 रैली-रोड शो
पर जारी रहेगी
पाबंदी, चुनाव आयोग की
बैठक में फैसला
- 6 कोरोना से मामूली
राहत: 24 घंटे में
सामने आए 3.37 लाख
नए केस, ओमिक्रॉन
मरीजों की संख्या
10 हजार के पार
- 7 FTA: उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
बोले- भारत महज
एक समूह का
हिस्सा बनने के
लिए नहीं करता
एफटीए पर हस्ताक्षर
- 8 प्रियंका गांधी ने कहा-
चुनाव के बाद
गठबंधन की संभावना,
भाजपा छोड़कर सभी
पार्टियों के लिए
दरवाजे खुले
- 9 छलका पर्रिकर के बेटे
का दर्द: बोले-
कठिन था भाजपा
छोड़ना, निर्दलीय चुनाव लड़ने
का फैसला बदलने
को तैयार,
- 10 बशर्ते...पर्रिकर ने कहा
कि यदि किसी
अच्छे प्रत्याशी को
पणजी सीट से
भाजपा टिकट दे
तो वह निर्दलीय
प्रत्याशी बतौर चुनाव
लड़ने का फैसला
वापस ले सकते
हैं।
- 11 गोवा बीजेपी में टिकट
बंटवारे के लेकर
बवाल जारी, पूर्व
मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पाारसेकर ने
किया पार्टी छोड़ने
का एलान
- 12 यूपी में हादसा:
मथुरा में दिल्ली-आगरा ट्रैक
पर मालगाड़ी के
15 डिब्बे पटरी से
उतरे, कई ट्रेनों
का रूट बदला
- 13 कांग्रेस के कई
नेता चन्नी को
पंजाब के मुख्यमंत्री
पद का चेहरा
बनाने के पक्ष
में, मंत्रियों ने
भी दिया है
समर्थन
- 14 सीएम योगी ने
दिखाई बीजेपी के
चुनावी रथों को
हरी झंडी, सूबे
की 403 विधानसभा सीटों पर
पेश करेंगे रिपोर्टकार्ड
- 15 बड़ा हादसा: मुंबई के
तारदेव इलाके में 20 मंजिला
इमारत में लगी
आग, अब तक
सात लोगों की
मौत, 17 अस्पताल में भर्ती
कराए गए
- 16 "अबतक 28 लोग घायल
हुए हैं, इन्हें
विभिन्न अस्पताल में भर्ती
कराया गया है।
आग लगने के
कारण की जांच
की जा रही
है। बिल्डिंग में
अग्निशमन की व्यवस्था
है लेकिन वो
किसी कारण से
नहीं हुई जिससे
ये हादसा हुआ।
धुएं के कारण
बिल्डिंग में मौजूद
लोगों की तबियत
ख़राब हुई: हेमंत
परब, CFO, मुंबई"
- 17 नागौर : मकराना रेलवे स्टेशन
पर भिखारियों की
पिटाई, एक की
मौत, RPF का हेड
कॉन्स्टेबल सस्पेंड।
0 Comments