सिंधिया ने दिया भरोसा …
RTO शुल्क में छूट के साथ मेला निर्धारित अवधि पर ही चालू होगा !
ग्वालियर। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, प्रवक्ता व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल पुनियानी, शाहिद खान, चन्दनसिंह ने आज शाम जयविलास पैलेस में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को ज्ञापन देकर विनम्र अनुरोध किया कि पिछले वर्ष कोरोना के कारण ग्वालियर मेला को बीच में ही समाप्त कर दिया गया था, इस कारण मेला व्यापारीबन्धु को लाखों रुपए का घाटा उठाना पड़ा था, इसलिए इस वर्ष 2021-22 में ग्वालियर मेला अपनी निर्धारित अवधि यानि 25 दिसंबर से प्रारंभ कर दिया जाए एवं 22 फरवरी तक निर्विध्न लगाया जाए।
मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने श्रीमंत सिंधिया से अनुरोध किया कि इस संबंध में मेला प्राधिकरण एवं प्रदेश के एमएसएमई विभाग को निर्देशित करने का अनुग्रह करें। श्रीमंत सिंधिया ने ज्ञापन स्वीकार कर भरोसा दिया कि इस वर्ष ग्वालियर मेला अपने निर्धारित समय पर ही चालू हो जाएगा, मेला व्यापारीबन्धु को उनके रहते चिंता करने की जरूरत नहीं है।
मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया से अनुरोध किया कि ग्वालियर व्यापार मेला में इस वर्ष भी ऑटोमोबाइल सेक्टर में वाहनों की बिक्री पर आरटीओ शुल्क में छूट के लिए आदेश जारी किए जाएं। इस पर श्रीमंत सिंधिया ने आश्वस्त किया कि वे तत्संबंध में प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत को निर्देशित कर आदेश जारी कराएंगे ताकि मेला में ऑटोमोबाइल व्यापारीबन्धु को आरटीओ शुल्क में छूट का तत्काल लाभ मिल सके।
0 Comments