Junior Doctors की हड़ताल से मरीज हुए परेशान

दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही…

जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज हुए परेशान

गजराराजा मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही। हड़ताल के कारण रुटीन ऑपरेशन बंद कर दिए गए हैं। सिर्फ इमरजेंसी के ऑपरेशन ही हो रहे हैं। गाैरतलब है कि जीआरएमसी सहित देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में जूनियर डॉक्टरों का नया बैच अबतक नहीं आ पाया है।

इस कारण नए बैच की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने तक अस्थायी जूनियर रेसीडेंट की नियुक्ति करने की मांग को लेकर जीआरएमसी के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. श्रीकांत शर्मा के नेतृत्व में अनिश्चतकालीन हड़ताल जारी है। मंगलवार को वार्डों की व्यवस्थाएं सीनियर डॉक्टरों के साथ सीनियर रेसीडेंट ने संभाली।

ओपीडी में भी मरीज परेशान होते रहे। ओपीडी में कई डॉक्टरों के न बैठने से कई मरीज बिना दिखाए ही लौट गए। डॉ. श्रीकांत शर्मा का कहना है कि हमारी मांग कि जब तक नया बैच नहीं आ रहा है तब तक सरकार नॉन एकेडमिक जूनियर रेसीडेंट की अस्थायी नियुक्ति कर दे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments